Read in App


• Sat, 11 Nov 2023 10:32 am IST


हरिद्वार के होटल कारोबारी को गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से मिली धमकी


हरिद्वार: शहर के कनखल थाना क्षेत्र निवासी एक होटल कारोबारी को कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से धमकी भरा फोन कॉल आया है. फोन पर धमकी देने वाले आरोपी ने होटल कारोबारी को पुराना हिसाब किताब करने की धमकी दी है. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस के अनुसार होटल कारोबारी सनी कपूर निवासी विष्णु गार्डन ने शिकायत दी और बताया कि 6 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद का नाम सुनील राठी बताया और हत्या करने की धमकी दी. उसके बाद उसने पुराने लेनदेन के मामले का जिक्र किया और हिसाब किताब करने की धमकी दी. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरंत प्रारंभिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल की गई तो सामने आया कि मोबाइल फोन नंबर धारक की लोकेशन दिल्ली है. माना जा रहा है कि किसी असामाजिक तत्व ने गैंगस्टर सुनील राठी के नाम पर धमकी दी है. आपको बता दें कि सुनील राठी इस समय उत्तराखंड की पौड़ी जेल में बंद है. इसी के साथ कनखल थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.आपको बता दें कि इससे पहले जब कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी हरिद्वार की जिला कारागार में बंद था तो उस वक्त भी कई बार फोन पर रंगदारी और धमकी देने के मामले धर्मनगरी हरिद्वार में आए थे.