Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 9:35 am IST


आबकारी विभाग ने चलाया शराब की दुकानों पर स्टॉक चेक करने का अभियान


हरिद्वार । कोरोना कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद शराब की दुकान खोलते ही आबकारी विभाग की टीम ने दुकानों पर पहुंचकर स्टॉक चेक करने के लिए अभियान चलाया । इस दौरान गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। चेतावनी दी कि गाइड लाइन का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शराब की दुकानें खुलने पर लोगों की भीड़ लगी रही।
बुधवार को शराब की दुकानें खुलने के बाद आबकारी‌ विभाग भी हरकत में आ गया। आबकारी‌ विभाग ने स्टॉक में गड़बड़ी न हो, इसे देखते हुए शहर और देहात की देशी और अंग्रेेजी शराब की दुकानों पर चेकिंग कर स्टॉक को चेक किया। टीम ने शराब की दुकानों के स्टॉक रजिस्टर चेक किए। साथ ही शराब ठेकेदारों को चेतावनी दी कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार की दुकानें खोली जाएं। इसके अलावा कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। दुकान के बाहर शारीरिक दूरी नियम का पालन कराया जाए। वहीं, कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद बुधवार को शराब की दुकानें खुलने पर शराब लेने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लगी रही। इस बीच भीड़ को देखते हुए पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शराब ठेकेदारों को स्टॉफ दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।