Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Apr 2023 9:30 pm IST

मनोरंजन

आज भी बेहद यंग और ग्लैमरस दिखती हैं 'फूल और कांटे' की मधु, यूजर्स बोले- 'ऐसा लग रहा है कि 30's में हो आप'


फिल्म 'फूल और कांटे' में अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली एक्ट्रेस मधु हमेशा से अपनी फिटनेस और लुक्स के लिए जानी जाती रही हैं। ये फिल्म पर्दे पर जबरदस्त सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म के बाद से मधु और अजय देवगन, दोनों की किस्मत चमक गई थी।  इसके बाद मधु ने हिंदी सिनेमा को रोजा, दिलजले, जेंटलमैन, थलाइवी, योद्धा, जल्लाद, जालिम, यशवंत, एलान, जनता की अदालत जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी,लेकिन अब वह अभिनय की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं।  
वहीं बीते दिनों मधु को एक अवार्ड इवेंट में स्पॉट किया गया।   इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर  तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके लुक को देख  लोग शॉक्ड रह गए हैं।  इस अवार्ड इवेंट में मधु ने एक सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी कैरी की थी और बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने जो हेयरस्टाइल बनाया था, वो भी   काफी अच्छा था।  बता दें, मधु की उम्र इस समय 54 साल है, लेकिन इस वीडियो को देखने के यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  एक यूजर ने लिखा है, "ऐसा लग रहा है कि 30's में हो अपने।'  एक अन्य ने कमेंट किया, "आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं आप मधु मैम।