Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Aug 2022 9:00 am IST


J&K: 15 अगस्त को स्कूल में तिरंगा नहीं फहराने पर कार्रवाई, सात शिक्षकों को किया गया सस्पेंड


किश्तवाड़: 15 अगस्‍त के दिन जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दो स्कूलों में तिरंगा नहीं फहराया गया। प्रशासन की ओर से इस पर शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल के सात शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है।

दरअसल, किश्तवाड़ के इंद्रवाल क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्कूल डोगा बटवाडी और मिडिल स्कूल बटवाडी में 15 अगस्‍त के दिन तिरंगा नहीं फहराया गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा था। शिक्षा विभाग ने इसी को लेकर कार्रवाई की और सात शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया।

इन शिक्षिकों को किया गया निलंबित

विभाग का कहना है कि शिक्षकों ने तिरंगे का अपमान किया है। ये सभी शिक्षक तब तक सस्‍पेंड रहेंगे, जब तक इस मामले में कमेटी जांच पूरी नहीं कर लेती। निलंबित शिक्षकों में अयाज अहमद, फारूक अहमद बूमल, साजिद अहमद वानी, गुलाम मोहिउद्दीन वानी, प्राथमिक स्कूल डोगा बटवाडी के शाहिदा बानो व गुलाम हुसैन भट और मिडिल स्कूल बटवाडी के मोहम्मद सिकंदर शामिल हैं।