चंपावत : रोडवेज वर्कशॉप के पास एक बाइक सवार युवक ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और राहगीर दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने 112 वाहन के जरिए युवकों को तुरंत टनकपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां राहगीर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।बीते गुरुवार देर शाम टनकपुर से खटीमा जा रही तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने रोडवेज वर्कशॉप के पास सड़क पार कर रहे राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चकरपुर निवासी गौरव कुमार पुत्र रामप्रसाद को मामूली चोट आई है। वहीं घसियारा मंडी निवासी 37 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र महेश सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। डॉक्टर दानिश ने बताया प्रदीप के पैर में काफी चोट लगने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।