Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Mar 2023 10:30 pm IST

मनोरंजन

सारा अली खान का छलका दर्द, कहा- अब ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता, झेल चुकी हूं बेहद बुरा फेज


सारा अली खान अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।  सारा आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वैसे तो एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट देखने से लगता है कि वह अपनी लाइफ को खूब एन्जॉय करती हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने अपने लिंकअप की खबरों से लेकर अपने सबसे बुरे वक्त तक के बारे में  खुलकर चर्चा की। एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2020 उनकी जिंदगी का सबसे खराब साल था।  सारा अली खान ने करण जौहर के रियलिटी शो 'कॉफी विद करण' में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्सों का जिक्र किया।
उन्होंने बताया कि, साल 2020  बद बदतर होता गया।  इसकी शुरुआत ब्रेकअप के साथ हुई और यह बिगड़ता ही चला गया। एक्ट्रेस ने कहा- यह बहुत बुरा साल था और इस बारे में ज्यादातर चीज़ें इंटरनेट पर हैं।  एक्ट्रेस ने कहा कि. ट्रोलिंग का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वह पहले ही एक खराब फेज से गुजर रही थीं। सारा ने कहा, कभी-कभी, जब आप जानते हैं कि आप ट्रोलिंग के डिजर्व करते हैं या जब कुछ सच में खराब है, तो फैक्ट यह है कि यह इंटरनेट पर है, यह इतना चीप है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, अगर आपका दिल टूटा है, आप दुखी हैं, थके हुए हैं, डरे हुए हैं, घबराये हुए हुए है, क्या फर्क पड़ता है, 20 लोग पढ़ रहे हैं, खुद अपने अंदर ज्वालामुखी धधक रहा है, क्योंकि आप खुद इतने परेशान हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।