उत्तराखंड में बिजली महंगी करने से जुड़े प्रस्ताव को लेकर कुछ नए तथ्य सामने आ रहे हैं. दरअसल यूपीसीएल ने नए प्रस्ताव के बाद भी बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव 7.72% का ही होने की बात कही है. मौजूदा समय में लिए जा रहे सरचार्ज को हटाकर यूपीसीएल 7.72% की बढ़ोत्तरी की डिमांड कर रहा है.
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने एक बार फिर नियामक आयोग को बिजली के बढ़े हुए दामों के लिए प्रस्ताव भेजा है. हालांकि, प्रस्ताव को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही थी. क्योंकि सरचार्ज जोड़कर 7.72% की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजे जाने की बात सामने आई थी. लेकिन अब नए प्रस्ताव में सरचार्ज यानी 6.6% की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी को हटाकर नया प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि सरचार्ज हटाने के बावजूद भी बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव 7.72% बढ़ोत्तरी का ही रहेगा.