जोशीमठ में भू धंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन भवनों में दरारें बढ़ रही हैं. जोशीमठ में बढ़ रहे भू-धंसाव क्षेत्र को देखते हुए सरकार और बदरी केदार मंदिर समिति जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. आज बदरी केदार मंदिर समिति ने एक बैठक की. इस अहम बैठक में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर परिसर में बिना पूर्व अनुमति के किसी भी प्रकार के आयोजन या गतिविधि पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.बता दें जोशीमठ भू धंसाव के बाद जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में भी दरारें आई हैं. जिसके कारण बदरी केदार मंदिर समिति और प्रशासन की चिताएं बढ़ गई हैं. जोशीमठ के नरसिंह मंदिर के हालातों का बीते दिनों बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुआयना किया. उन्होंने कहा कि किसी भी अनहोनी से पहले ही हम लोगों को इन सभी पहलुओं पर विचार करना होगा. उन्होंने कहा कि समय रहते मंदिर की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.