पुलिस ने काफुलधार में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार शराब पीने के लिए पानी मांगने पर हुए विवाद में युवक ने महिला की हत्या कर दी थी।
शनिवार को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में लामरीधार पट्ट के ग्राम काफुलधार में 18 जून को 75 वर्षीय भामा देवी पत्नी स्व. कलम सिंह पंवार का शव खेत में मिला था। 20 जून को उनकी बेटी उर्मिला देवी ने हत्या की आशंका जताते हुए हिंडोलाखाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पत्थरों के नीचे दबाए गए शव पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाने के बाद मामले में वीरेंद्र सिंह पंवार उर्फ विपिन (28) निवासी ग्राम कफलना पट्टी लामरीधार को गिरफ्तार कर लिया।