Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Feb 2022 12:15 pm IST


महिला की गर्दन फंदे पर लटकी मिली


हल्द्वानी। बद्रीपुरा काठगोदाम क्षेत्र में सोमवार की रात एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर कारणों की जांच कर रही है। बद्रीपुरा निवासी ड्राई क्लीनर्स राजेंद्र कुमार कन्नौजिया की पत्नी रचना (30) सोमवार रात साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गईं। रात साढ़े नौ बजे बेटे हर्ष ने मां को पंखे से लटका देखकर पिता राजेंद्र को घटना से अवगत कराया। राजेंद्र अपने चचेरे भाई पवन के मंगनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक उपनिरीक्षक लता खत्री के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला को फंदे से उतारकर बेस अस्पताल भेज भिजवाया।