देहरादून। कोतवाली विकासनगर के अभियुक्त राहुल यादव पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ निवासी निकट शेखपुरा कुष्ठ आश्रम खानपुर रोड शिव मंदिर के पास थाना सरहिंद जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब को गिरफ्तार कर जिला कारागार देहरादून भेजा गया था। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत दिनांक 12/06/2020 को निरुद्ध विचाराधीन बंदी राहुल यादव को 06 माह के व्यक्तिगत बंधपत्र पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। जिसे 06 माह की अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने पर दिनांक 13/12/2020 को जिला कारागार देहरादून में आत्मसमर्पण किया जाना था किंतु अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त द्वारा जिला कारागार देहरादून में आत्मसमर्पण नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त की तलाशी के बाद गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है।