DevBhoomi Insider Desk • Thu, 17 Mar 2022 12:43 pm IST
हरिद्वार में होली पर नहीं होगा हुड़दंग, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही नजर
धर्मनगरी हरिद्वार के देहात इलाके त्योहार सीजन में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील माने जाते हैं. पथरी थाना क्षेत्र में पूर्व में त्योहारों पर हुए बवालों को देखते हुए होली से पहले हरिद्वार पुलिस चौकन्नी हो गई है. सड़कों पर पुलिस को मुस्तैद करने के साथ ड्रोन से भी पूरे इलाके पर नजर रखनी शुरू कर दी है. पुलिस की विशेष टीम ड्रोन से समस्त क्षेत्र पर पैनी नजर रख रही है. होली के त्यौहार पर इलाके का माहौल बिगाड़ने वालों पर शिकंजा कसने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. विधानसभा चुनाव के बाद अब होली पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकन्नी है. पथरी क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में एहतियात के तौर पर पीएसी तैनात की गई है. वहीं, पुलिस ने बुधवार शाम ड्रोन कैमरे की मदद से कई गांवों की निगरानी की. इस इलाके पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.