Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Jun 2022 3:46 pm IST


अखिल भारतीय जेके टायर क्रिकेट प्रतियोगिता में नैनीताल की जीत


वाईएमसीए सातताल के तत्वावधान एवं जेके टायर एडवेंचर क्लब के सहयोग से सातताल में खेली जा रही अखिल भारतीय जेके टायर क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को नैनी माउंट अचीवर्स नैनीताल व केएनसी दिल्ली के बीच मैच खेला गया। इसमें नैनीताल विजयी रहा।टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए। टीम के लिए सुंदरम ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी नैनी माउंट अचीवर्स नैनीताल की टीम ने 19.4 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए कृष्णा ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। मैच के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्र रहे। मैच के अम्पायर प्रिंस राजपूत व जोगिंदर सिंह एवं स्कोरर सौरभ कुमार रहे। यहां आयोजक अफताब मसीह समेत अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।