Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 12:19 pm IST


जल्द होगी एलटी शिक्षकों की भर्ती,भोजन माताओं का बढ़ेगा मानदेय


शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि एलटी शिक्षक और प्रवक्ता के जिन 500 पदों के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। उन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जाए। वहीं शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भोजन माताओं के मानदेय को 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए करने का प्रस्ताव तैयार करने की दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विभागीय मंत्री की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और लोक सेवा आयोग को भी पत्र भेज एलटी शिक्षक और प्रवक्ता पद की परीक्षाएं जल्द कराने को कहा गया है।