Read in App


• Mon, 3 May 2021 2:57 pm IST


कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों पर कसी जा रही नकेल, कट रहे चालान



कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देहरादून जनपद में 26 अप्रैल से 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। रविवार को जिलाधिकारी द्वारा संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ये कर्फ्यू अगले 3 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है।  इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठानों को 12 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। साथ ही सार्वजनिक वाहनों और निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। लोगों को सिर्फ आवश्यक कारणों से निकलने पर ही छूट दी जाएगी। बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। लोगों का बिना वजह आवाजाही करने पर चालान बनाया जा रहा है।