उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच तीखी बयानबाजी जारी है. बीजेपी गठबंधन में शामिल होने के अमित शाह के ऑफर पर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी का बयान आया है. उन्होंने कहा- 'मैं कोई चवन्नी नहीं कि पलट जाऊं'.जयंत चौधरी ने भाजपा के गठबंधन में शामिल होने के ऑफर पर कहा कि भाईचारे से किसी को एलर्जी नहीं है. लेकिन ये लोग तब कहां थे, जब किसानों को लाठियां पड़ रही थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले उन 700 परिवारों को यह न्योता देना चाहिए, जिनका परिवार किसान आंदोलन के बीच उजड़ गया.