नैनीताल में चेष्टा संस्था व नाबार्ड की ओर से आजीविका और उधम विकास कार्यक्रम में पहुंचे सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने शुक्रवार को महिलाओं की ओर से तैयार उप्पादों का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं से बाजार की प्रतिस्पर्धाओं के अनुरूप उत्पाद तैयार करने की अपील की। कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें बाजार उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन उत्पाद बाजार के उत्पादों से बेहतर हुए तो महिला समेत समूह को लाभ मिलेगा। अन्य भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने महिलाओं के रोजगार के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। इसलिए महिलाओं को उनके कार्य में निखार लाने की आवश्यक्ता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से मोमबत्ती के अतिरिक्त अन्य रोजगार परख प्रशिक्षण लेने की भी बात कही। महिलाएं उनको बताएं कि वह कौन सा प्रशिक्षण लेना चाहती हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें हर प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, चेष्टा संस्था समन्वयक सुमन अधिकारी, नाबार्ड डीडीएम मुकेश बेलवाल मुकुल टम्टा व अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।