Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 May 2023 2:00 pm IST


नेपाल की ओर से घटखोला में पत्थरबाजी , मजदूरों ने भागकर बचाई जान


नेपाल की ओर से घटखोला में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी किनारे बन रहे 985 मीटर तटबंध निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है। कार्य के दौरान नेपाल के नागरिकों इसको लेकर विरोध जताया है। निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए 10 बार पत्थरबाजी कर कार्य को बाधित किया गया। इसी दौरान एक नेपाली मजदूर भी घायल हो गया।