एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड सिंगर
नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने नए गाने 'ओ सजना' को लेकर चर्चा में हैं। उनका ये गाना
अपने जमाने की सबसे पसंदीदा सिंगर रहीं फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है
छनकाई' का रिक्रिएटेड
वर्जन है। इसे लेकर नेहा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, जिसके बाद अब उन्होंने अपने हेटर्स को जवाब दिया है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने
ट्रोलर्स से सीधे तौर पर कहा है कि वह अपने टैलेंट, हार्ड वर्क और पैशन के दम पर ही आज बॉलीवुड की
सुपरहिट सिंगर हैं। नेहा ने यह भी कहा कि वह बच्चों से लेकर 80-90 साल के बुजुर्गों तक
की फेवरेट सिंगर हैं। नेहा कक्कड़ ने पोस्ट में लिखीं ये बातें:
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं नेहा
असल में, नेहा कक्कड़ ने सन् 1999 में फाल्गुनी पाठक के रिलीज गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ को रिक्रिएट
किया है। यह गाना अपने समय का सुपरहिट गाना है। आज भी 90s के लोग इस गाने को पसंद करते हैं। नेहा के गाने को सुनने
के बाद सोशल मीडिया पर उनको बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।