नैनिताल : अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का गैस सिलेंडर मुफ्त में भरा जाएगा। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि योजना के तहत सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के गैस सिलेंडर अब प्रशासन खुद ही रीफिल करवाकर देगा। इसके लिए पूर्ति विभाग सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। कहा, योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को चिह्नित किया जाए। जिससे कि उनके गैस सिलेंडर को रीफिल करवाया जा सके।