Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 May 2022 6:30 pm IST


फर्जी डिग्री मामले में छात्रों का हल्ला बोल


अल्मोड़ा के जयश्री इंस्टीट्यूट में फर्जी डिग्री मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में प्रदर्शन कर प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। जल्द फर्जी डिग्री मामले की समस्या दूर नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।दरअसल, बीते दिनों यहां लोअर मालरोड स्थित जय श्री इंस्टीट्यूट में फर्जी डिग्री का मामला प्रकाश में आया था। छात्रों और अभिभावकों की शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इधर, शुक्रवार को इंस्टीट्यूट पहुंचे पैरा मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने कहा कि पूर्व में जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से शिकायती पत्र देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ की शिकायत की गई थी। इसके बाद मार्कशीट हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी के नाम की दी। यूनिवर्सिटी की ओर से उत्तराखंड पैरा चिकित्सा परिषद से मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया गया है। छात्रों ने कहा कि अब उनके अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। वहीं अब भी पैरा मेडिकल काउंसिलिंग में पंजीकरण नहीं हो सका है। जिसके चलते छात्रों की डिग्री तक नहीं आई है। प्रदर्शन करने वालों में सोनी जोशी, कुलदीप गुप्ता, राजेंद्र बिष्ट, रविंद्र पाल, मोनू सिंह, अशोक, पवन मेहता, सागर कुमार, राहुल कुमार, पवन भट्ट, मनोज सिंह नेगी, नीरज टम्टा, पंकज भट्ट आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।