रामनगर (नैनीताल)। 17 और 18 अक्तूबर को कोसी नदी में आई बाढ़ की वजह से गर्जिया मंदिर परिसर को काफी नुकसान हुआ था। बीस दिन पूर्व मंदिर परिसर तक श्रद्धालु जा रहे थे लेकिन मंदिर में जाने पर पाबंदी थी। रविवार को विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ गर्जिया माता के दर्शन किए।
विधायक प्रतिनिधि जोशी ने बताया कि अक्तूबर में आई बाढ़ से मंदिर की सीढ़ियां तक क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं, जिसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब स्थिति सामान्य हो गई और निर्माण कार्य पूरा होने पर फिर से मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।