Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 3:46 pm IST


पुराने विवादों में शामिल लोगों को पाबंद करेगी पुलिस


हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूर्व के झगड़ों के दौरान प्रकाश में आए लोगों को धारा 107/16 के तहत पाबंद करेगी, ताकि चुनाव में फिर विवाद पैदा न हो सके। पुलिस चौकीदारों से भी सूचनाएं लेकर कार्यवाही करेगी। बहुउद्देशीय भवन में अपराध समीक्षा के दौरान एसएसपी ने निर्देश दिया कि पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करेगी। पुलिस की टीमें अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करेगी। चुनाव के मद्देनजर बीट सिपाही अपने क्षेत्र में होने वाली रंजिश, मारपीट की सूचना के बारे में अपनी बीट बुक में अंकित करेंगे। सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनेवाले व्यक्तियों के खिलाफ और नशे में वाहन जाने वालों पर कार्यवाही जारी रखेगी। वाहन दुर्घटना की रोकथाम के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर साइन बोर्ड लगाने और रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही की जाएगी। थाना स्तर से नियुक्त ग्राम चौकीदारों के माध्यम से भी पुलिस सूचना इकट्ठा करेगी। इससे दूरदराज के गांवों में होनेवाली घटनाओं पर रोक लगेगी। कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम लोगों को जागरूक किया जाएगा। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए, नौकरों और किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया जाएगा।