Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Mar 2023 1:56 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

जब अमेरिकी पत्रकार ने पूछा ये सवाल, तो प्रेस-कॉन्फ्रेंस छोड़कर उल्टे पांव लौट गए बाइडन...


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कई बार अपनी अजीबो-गरीब हरकतों और जवाबों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चित हो चुके हैं। 

इतना ही नहीं कई मौकों पर अमेरिका की विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने जो बाइडन को मुद्दे से भटक जाने और किसी चर्चा के बीच में ही सो जाने के आरोप लगाए हैं। इस बीच बाइडन एक बार फिर चर्चा में आ गए। दरअसल, जब उनसे अमेरिकी बैंकों के हालात को लेकर सवाल किए जा रहे थे, ठीक उसी दौरान वे अचानक मंच से हटकर अपने कमरे में चले गए। 

गौरतलब है कि, बाइडन ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखने के लिए बुलाई थी। इस दौरान कुछ पत्रकार ने उनसे पूछा कि, क्या आप अमेरिका के लोगों को को ये आश्वान दे सकते हैं कि, बैंक डूबने की घटनाओं का कोई उल्टा असर नहीं होगा? और क्या अमेरिका में कोई और बैंक भी डूब सकता है? हालांकि, इसी दौरान बाइडन पोडियम से पीछे हटे और पत्रकारों को अनसुना करते हुए बिना कोई जवाब दिए कमरे में चले गए।