Read in App


• Sat, 5 Jun 2021 1:56 pm IST


चम्पावत में व्यापारियों ने थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया


चंपावत-चम्पावत के व्यापारियों ने शुक्रवार को थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी दुकानों को हर दिन सुबह सात से शाम पांच बजे तक खुला रखने के आदेश निर्गत करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चम्पावत जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में व्यापारियों ने थाली बजा कर सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। इसको देखते हुए शासन ने कर्फ्यू में ढील देनी चाहिए। कहा कि व्यापारी पूर्व से ही दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।