Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 7:56 am IST


बागेश्वर में 692 स्वयंसेवियों ने दी एनएसएस प्रमाण पत्र परीक्षा


एनएसएस बी और सी प्रमाण पत्र की परीक्षा संपन्न हो गई है। जिले के तीनों विकास खंडों के 10 केंद्रों में 692 स्वयंसेवियों ने परीक्षा दी। एनएसएस के जिला समन्वयक राजीव निगम ने बताया कि बागेश्वर ब्लॉक के राइंका बागेश्वर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर, राइंका भटखोला और राइंका कांडा, कपकोट ब्लॉक के राइंका सूपी, इंका सनेती, इंका शामा और इंका कन्यालीकोट, गरुड़ ब्लॉक के राइंका गरुड़ और राइंका मैगड़ीस्टेट में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बी प्रमाण पत्र की परीक्षा में 868 स्वयंसेवी पंजीकृत थे, जिनमें से 607 ने परीक्षा में भाग लिया। सी प्रमाण पत्र की परीक्षा के लिए पंजीकृत 138 छात्र-छात्राओं में से 85 ने परीक्षा दी। मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सकलानी, शिक्षाधिकारी माध्यमिक अवधेश कुमार गिरी, बीईओ गरुड़ उमेद सिंह रावत, बीईओ बागेश्वर मदन मोहन गुरुरानी और बीईओ कपकोट रमेश चंद्र मौर्य ने विद्यालयों में जाकर परीक्षा का निरीक्षण किया। सीईओ ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही।