Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Dec 2021 6:11 pm IST

जन-समस्या

कड़ाके की ठंड में जलने लगे अलाव, मिली राहत


सीमांत जिले में मौसम के करवट बदलने के साथ पारा लगातार नीचे लुढ़कता जा रहा है। इससे जनपद में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत ने अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं। इससे लोगों को खासी राहत मिल रही है।

नगर पंचायत गंगोलीहाट की ओर से नगर के मुख्य चौराहा, केएमओयू स्टेशन व सड़क की मांग को लेकर आंदोलनरत बेलपट्टी के ग्रामीणों के आंदोलन स्थल पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशीष नेगी ने बताया कि शाम होते ही इन स्थानों पर नियमित अलाव जलाए जा रहे हैं। अलाव की व्यवस्था होने से शाम को काम से वापस लौटते बिहारी मजदूर, नेपाली मजदूरों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों को खासी राहत मिल रही है। स्थानीय व्यापारियों ने अलाव की व्यवस्था करने पर नगर पंचायत का आभार प्रकट किया है। इधर, जिला मुख्यालय में कड़ाके की ठंड के बावजूद अभी तक नगरपालिका की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।