Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Feb 2022 10:57 am IST

अंतरराष्ट्रीय

Russia का यूक्रेन पर साइबर हमला


Russia ने Ukraine पर अपना स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसमें साइबर-वार पर दुनिया की नजर है. रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन पर बड़ा साइबर हमला किया जा रहा है. यूक्रेन की कई सरकारी वेबसाइट्स को हैक किया जा चुका है. इसमें बड़ा कंसर्न Wiper मैलवेयर को लेकर है. Wiper मैलवेयर से किसी भी सिस्टम में स्टोर डेटा को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है. यानी फिर इसे रिकवर करना पॉसिबल नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार कुछ हैकिंग टूल्स को हाल ही में डेवलप किया गया है.  इन टूल्स के जरिए ही यूक्रेन पर साइबर हमला किया जा रहा है. यानी इन मैलवेयर का काउंटरअटैक सॉफ्टवेयर बनाने में समय लग सकता है. जिसका फायदा अटैकर्स को मिल रहा है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि Wiper मैलवेयर क्या है और ये पीसी पर कैसे अटैक करता है.