Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Nov 2022 12:00 am IST

नेशनल

यूपी : महज ढाई महीने में 15.83 लाख से ज्यादा पैरासिटामोल की खपत, चौकानें वाले आंकड़े...


कोरोना काल के बाद से लगातार दवाओं के अधिक मात्रा में सेवन करने की खबर सुर्खियों में है। वहीं अब इस बार ये आंकड़ा सहारनपुर जनपद से सामने आया है।

दरअसल, शहर में डेंगू, टायफाइड और सामान्य बुखार के लगातार मामले मिल रहे हैं। इसलिए जनपद में ताबड़तोड़ पैरासिटामोल की खपत हो रही है। करीब ढाई महीने में यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड से राजकीय मेडिकल कॉलेज, एसबीडी जिला अस्पताल, टीबी अस्पताल, महिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर 15.83 लाख से ज्यादा पैरासिटामोल की सप्लाई हुई हैं।

भले ही पिछले साल की तुलना में इस बार डेंगू और सामान्य बुखार के मरीज कम मिल रहे हो, लेकिन दवाइयों की खपत तेजी के साथ बढ़ी है। क्योंकि, बुखार में चिकित्सक पैरासिटामोल खाने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, डेंगू के नए मरीज भी रोजाना मिल रहे हैं। इसके चलते बुखार की दवा की खपत भी बढ़ गई है। 

बताया जा रहा है कि, राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 हजार, एसबीडी जिला- अस्पताल में 3.50 लाख, टीबी अस्पताल में 30 हजार, महिला अस्पताल में 15 हजार और सीएचसी-पीएचसी में 9,40,650 पैरासिटामोल की खपत हुई है।