Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 4:56 pm IST


धीमी कार्य प्रगति पर डीएम ने लगाई अधिकारियों को फटकार


पौड़ी : जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यो की प्रगति को लेकर डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल संस्थान, जल निगम व स्वजल के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने व जिन कार्यों की सर्वे होनी है उनका जल्द सर्वे करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि जिन कार्यों का दो बार टेंडर हुआ है उसकी रिपोर्ट 16 अगस्त तक दें। कहा कि 2024 तक सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जिससे लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय पर कार्य पूरा करे। बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में 2723 डीपीआर तैयार किए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 2533 डीपीआर तैयार कर ली गई है जबकि 190 डीपीआर बनाया जाना शेष है। तैयार डीपीआर में से 2276 डीपीआर सेंशन हो चुकी है । सेंशन डीपीआर में से 2018 कार्यो के टेंडर स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत कार्यो में 1588 कार्य पूरे कर लिए गए है। 339 पर कार्य जारी है जबकि 91 पर अभी कार्य शुरू नही हो पाया है। पांच करोड़ से अधिक की 18 डीपीआर में से 16 डीपीआर के टेंडर जारी होने के बाद 11 पर कार्य प्रगति पर है।