Read in App


• Wed, 3 Jan 2024 3:02 pm IST


बैंक की शाखा शिफ्ट होने पर भड़के लोग, दो घंटे तक सड़क पर दिया धरना


पिथौरागढ़: जिले थल तहसील के जोग्युड़ा थल के पुराना बाजार में स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा पिछले पन्द्रह साल से संचालित हो रही है. जिसमें इस बाजार के व्यापारियों और ग्रामीणों को अपने बैंक संबंधी कार्यों में काफी सुविधा होती हैं, मगर अब बैंक को इस बाजार से कहीं अन्यत्र शिफ्ट किये जाने की बात उठ रही है. जिसकी भनक लगते ही महिलाओं, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. गुस्साएं लोगों ने बैंक के बाहर दो घंटे धरने पर बैठे.अगली रणनीति के तहत गुस्साए सभी खाताधारक बैंक से सामूहिक रूप से अपने खाता बंद करने की कार्यवाही अमल में लाने की बात भी कह रहे हैं. उसके बाद विरोध में लोगों का जलूस नारेबाजी करते हुये थल तहसील परिसर में गये. जहां कुछ देर बाद धरने पर बैठकर तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने बैंक के उच्च अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि बैंक कहीं अन्यत्र जगह ले जाया गया तो वे लोग किसी भी कीमत में बैंक को यहां से जाने नही देंगे. ऐसा होने पर वे उच्च अधिकारियों के खिलाफ उग्र आंदोलन के साथ क्रमिक अनशन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे.वरिष्ठ व्यापारी और व्यापार मण्डल के संरक्षक दान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ व्यापारी राम सिंह जंगपांगी,राज्य आंदोलनकारी गोविंद लाल वर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश चंद्र पाठक, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला,उत्तराखंड क्रांति दल के उपाध्यक्ष सलीम अहमद,उप प्रधान प्रवीण जंगपांगी,भूपेंद्र पांगती,गौरव दीप वर्मा,व्यापार मंडल के सचिव महेश पाठक,कैलाश वर्मा ,पप्पू पंचपाल,हंसा बिष्ट,हरिप्रिया बिष्ट,गरिमा जोशी, देवकी देवी,जया पाठक,मुन्नी भंडारी,सीमा बिष्ट,हंसा बाफिला, पुष्पा काण्डपाल,जीवंती बाफिला,गोविंदी देवी, नीता पपने,दीपा जोशी,कमला वर्मा,गायत्री जोशी,जानकी देवी,निर्मला चंद,देवकी देवी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. स्थानीय बैंक के अधिकारी इस संदर्भ में कोई भी जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिससे उनके पक्ष का पता नहीं चल पा रहा है.