Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 10:30 pm IST

मनोरंजन

सेरोगेसी और ट्रोलिंग को लेकर प्रियंका चोपड़ा से शेयर किया अनुभव, कहा-'बहुत मुश्किल दौर से गुजरी हूं'


बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं हाल ही में प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं थीं।  वहीं अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह बेटी मालती के साथ पोज देती हुई  दिखाई दे रही हैं। हालांकि इसमें बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है।  एक्ट्रेस कीपोस्ट पर मालती की मौसी यानी एक्ट्रेस परीणिति चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ट्रोलिंग और सरोगेसी को लेकर अपना अनुभव भी फैंस के साथ शेयर किया है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक फैशन मैग्जीन Vogue के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह बेटी मालती के साथ मैचिंग रेड कलर की ड्रैस में नजर आई थीं।
ब्रिटिश मैग्जीन वोग को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि 'इतने सालों में सीखा है कि ट्रोल्स से कैसे डील किया जाता है।'  इसके बारे में बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा- "जब लोग मेरे बारे में बात करते हैं, तो मुझमें एक ताकत होती है, लेकिन जब वे मेरी बेटी के बारे में बात करते हैं तो यह बहुत दर्दनाक होता है, मेरा कहना है कि उसे इन सबसे दूर रखो, मुझे पता है कि जब वे उसकी नसों को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे तो उसके छोटे हाथों को पकड़ना कैसा लगता है, तो नहीं, वह गपशप करने का टॉपिक नहीं बनने वाली है, मैं वास्तव में बेटी के साथ जीवन के इस अध्याय की सुरक्षा कर रही हूं.क्योंकि यह केवल मेरा जीवन नहीं है, यह उसका भी है।  इस दौरान प्रियंका ने अपनी " मेडिकल जटिलताओं' पर भी खुलकर बात की। उन्होंने 'मुझे चिकित्सकीय जटिलताएं थीं इसलिए यह एक जरूरी कदम था, और मैं बहुत आभारी हूं कि मैं उस स्थिति में था जहां मैं यह कर सकती था, हमारी सरोगेट बहुत उदार, दयालु, प्यारी और फनी थी, और उसने छह महीने तक हमारे लिए इस अनमोल तोहफे का ख्याल रखा।