कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक छात्र को एयरपोर्ट पर बमबारी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपनी ही जाल में फंस गया।
बताया जा रहा है कि, बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानि बीआईएएल पुलिस की एक संयुक्त टीम ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानि केआईए पर बमबारी के एक ट्वीट के सिलसिले में एक 20 साल की इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र ने 10 दिसंबर की रात 10.15 बजे, गणेश ने ट्वीट किया कि मैं बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बमबारी करूंगा ताकि वे मेरे घर के करीब इसका पुनर्निर्माण कर सकें। जिसके बाद KIA की टर्मिनल मैनेजर रूपा मैथ्यू ने BIAL पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्होंने IPC की धारा 505 और 507 के तहत मामला दर्ज किया था।
वहीं बीते मंगलवार को गणेश को हिरासत में लेकर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया, जिससे उसने बमबारी के बारे में ट्वीट किया था। वहीं पूछताछ में गणेश ने पुलिस को बताया कि, वह 10 दिसंबर की रात फ्लाइट से इलाहाबाद से बेंगलुरु आया था। जब वह घर जा रहा था तो मां ने उसे यह जानने के लिए कई बार फोन किया कि, उसे घर पहुँचने में कितना समय लगेगा। इसलिए गुस्से में गणेश ने बमबारी के बारे में ट्वीट किया।