चिन्यालीसौड़। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुक्रवार को विधिवत रूप से संपंन हो गया। शिविर समापन के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें एकल नृत्य में महिका व युगल नृत्य में महिका व संध्या बड़ोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सामूहिक नृत्य में रितिका की टीम विजय रही। जिनको अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
शुक्रवार को शिविर का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रभात द्विवेदी ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते कहा कि इस प्रकार के शिविर स्वयं सेवियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होते हैं और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक होते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक कुमार व कृष्णा डबराल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों को शिविर में सिखाये गए क्रिया कलापों से अपने जीवन मे उतारने की बात कही।