Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Jan 2023 7:30 pm IST

मनोरंजन

तेलगु फिल्मों की इस एक्ट्रेस ने सेट पर बांटे सोने के सिक्के, ठुकरा दिया था अजय देवगन का ऑफर


दक्षिण भारतीय फिल्मों की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार कीर्ति सुरेश के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। 2023 में उन्हें फिल्मों में एक दशक पूरा हो जाएगा। बता दें कि एक्ट्रेस के काम और उनके नेचर ने का दिल जीत लिया है। उनकी एक्टिंग की भी हर तरफ तारीफ होती है।तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली कीर्ति सुरेश ने फिल्म जगत को कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं लेकिन अजय देवगन द्वारा सामने से ऑफर दिए जाने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू से इंकार कर दिया था।
इन दिनों कीर्ति की चर्चा उनकी दरियादिली की वजह से हो रही है। हाल में कीर्ति ने हैदराबाद में फिल्म दसरा की शूटिंग पूरी की। बताया जा रहा है कि शूटिंग के आखिरी दिन उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को सरप्राइज देते हुए हर सदस्य को दो-दो ग्राम के सोने के सिक्के भेंट किए। टीम में करीब 130 लोग शामिल थे। बताया जाता है कि कीर्ति ने इन सोने के सिक्कों के लिए 13 लाख रुपये अपनी जेब से खर्च किए। अपकमिंग फिल्म 'दसरा' में वह सुपरस्टार नानी की हीरोइन के रूप में नजर आएंगी।