Read in App


• Wed, 26 Jun 2024 2:26 pm IST


मानसून ने दी दस्तक, नालियों में कूड़ा करकट... प्रशासन की पोल खोल रहीं ये तस्वीरें


देहरादून: उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में नगर निगम और जिला प्रशासन दावे कर रहा है कि नालियों और सीवरेज की सफाई का काम जोरों- शोरों से चल रहा है. लेकिन, देहरादून के क़ई इलाकों की नालियां पूरी तरह से बंद और उनमें कूड़ा- करकट जमा हो रहा है. जमा हुए पानी की इस नालियों में बदबू के साथ मच्छर भी पनपने की संभावना है. निगम और जिला प्रशासन के दावे फेल नजर आ रहे हैं.
देहरादून के वार्ड नंबर 89 मेंहुवाला के चंदाताल निवासी रूपचंद ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा है कि उनके क्षेत्र में मुख्य सड़क की यह नाली बन तो गई है. लेकिन, इसकी निकासी नहीं हो पाती है. क्योंकि सड़क पर आगे से ऊंचा ढाल है, जिससे पानी ऊपर नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि हम 25 सालों से देख रहे हैं यह नाली दुरुस्त हो ही नहीं पाई. सीमेंट की नाली ऐसी बनाई गई कि वह टूटकर नाले में ही गिर गई. उन्होंने कहा कि पहले यह सारा पानी नजदीक के प्लॉट में चला जाता था. बारिश होने पर वह लोगों के घरों में घुसता था. लेकिन अब जमीन के मालिक के भरान करने से पानी को निकालने का कहीं से रास्ता नहीं मिल पा रहा है. इससे नाली का पानी जमा हुआ है. इसमें कूड़ा- कचरा भी अटका पड़ा है, जिसकी सफाई नहीं हो पा रही है. पिछले एक महीने से नगर निगम के कर्मी भी नजर नहीं आ रहे हैं.