बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटी राखी सावंत की मां जया सावंत कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां का एक वीडियो साझा किया था जिसके बाद कई सितारे उनकी मदद के लिए आगे आए।
अब सलमान खान के भाई और अभिनेता सोहेल ने भी राखी को मदद का आश्वासन दिया है।
सोहेल खान ने एक वीडियो साझा कर कहा कि राखी को जब भी जरूरत हो वह उन्हें सीधे फोन कर सकती हैं। सोहेल कहते हैं कि ‘राखी माई डियर, आपको, आपकी मम्मी को किसी चीज की भी जरूरत है आप मुझे सीधा फोन कीजिए।
मैं मम्मी से कभी मिला नहीं हूं लेकिन मैं आपको जानता हूं और आप इतनी स्ट्रॉन्ग हो। आप उनकी बेटी हो तो वो कितनी स्ट्रॉन्ग होंगी।