बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल बहुत जल्द वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ में दिखाई देंगी। वहीं इस सीरीज से काजोल का दमदार लुक भी आउट हो गया है।
दरअसल, वेबसीरीज ‘द गुड वाइफ’ में काजोल वकील के अवतार में नजर आ रही हैं। इस वेबसीरीज का पूरा टाइटल, ‘द गुड वाइफ- प्यार, कानून, धोखा।’है। जिसमें काजोल एक वकील के किरदार में नजर आएंगी। यहीं नहीं वो कई केस सुलझाते हुए दिखाई देंगी।
देखें...