रुद्रपुर। जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण शुक्रवार को वैक्सीन की पहली डोज नहीं लग सकी। रुद्रपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के टीकाकरण केंद्र के गेट पर वैक्सीन उपलब्ध न होने की सूचना चस्पा की गई थी। इसके बावजूद कई लोग वहां पहुंच गए थे जिन्हें बैरंग लौटना पड़ा। जिलेभर में सिर्फ 731 लोगों को ही दूसरी डोज लगाई गई।