हल्द्वानी में शासन के आदेश के बाद भी पहली सितंबर से शुरू होने वाली स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया एमबीपीजी कॉलेज में अब तक शुरू नहीं हो सकी है। कॉलेज में कोई पूछताछ काउंटर न होने के कारण पहली बार डिग्री कॉलेज की दहलीज पर कदम रखने वाले छात्रों को कोई जानकारी देने वाला नहीं है। प्रभारी प्राचार्य डॉण् बीआर पंत का कहना है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए थे। लेकिन विश्वविद्यालय से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्र.छात्राओं का अभी तक कोई डाटा कॉलेज को नहीं मिला है। डाटा मिलने के बाद ही उसके अनुसार मेरिट तैयार की जाएगी। जो छात्र.छात्राएं मेरिट में चयनित होंगे।'