प्रदेश में अब आप मोबाइल एप के जरिए भी हाउस टैक्स जमा कर सकतें है। बीबीपीएस एप के जरिए भी आसानी से हाउस टैक्स जमा किया जा सकता है,क्योंकि शहरी विकास विभाग का सॉफ्टवेयर बीबीपीएस से जुड़ गया है। ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने को लेकर विभाग की वेबसाइट पर अपने एटीएम कार्ड की डिटेल डालनी पड़ती थी। लेकिन अब आप किसी भी डिजिटल एप के जरिए अपना हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे। इसके लिए विभाग एनआईसी से वेबसाइट तैयार कर रहा है। वहीं शहरी विकास विभाग की ओर से सितंबर माह से दाखिल खारिज भी ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 1 सितंबर से प्रदेशवासी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे