Read in App


• Wed, 12 Jun 2024 4:00 pm IST


रिहायशी इलाके तक पहुंची जंगल की आग, वेडिंग हॉल जलकर राख


उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग शांत होने के बचाए विकराल होती जा रही है. ताजा मामला पौड़ी जिले के एकेश्वर विकासखंड का है. यहां मंगलवार 11 जून देर शाम को जंगलों में लगी आग रिहायशी इलाके तक पहुंच गई थी. इस आग की चपेट में बडोली गांव में स्थित हरिकिशन वेडिंग हॉल आ गया, जो वनाग्नि में पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

जानकारी के मुताबिक बडोली गांव के आसपास जंगलों में लगी आग फैलती हुई मंगलवार शाम तक हरिकिशन वेडिंग हॉल तक जा पहुंची थी. वेडिंग हॉल का मालिक और आसपास के लोग इससे पहले कुछ समझ पाते आग ने पूरे वेडिंग हॉल को अपनी चपेट में ले लिया था.

वेडिंग हॉल के मालिक ने तत्काल राजस्व विभाग व फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तबतक वेडिंग हॉल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. वेडिंग हॉल के मालिक के मुताबिक इस अग्निकांड में उन्हें करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.