Read in App


• Sat, 28 Oct 2023 11:19 am IST


गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, उत्तराखंड की झोली में आया कांस्य पदक


गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज 26 अक्टूबर को हो चुका है. इसी बीच उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी अंक तालिका में खाता खोल दिया है. राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने अब तक बैडमिंटन में एक सिल्वर मेडल और टीम गेम में एक कांस्य पदक हासिल किया है. बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति ने सिल्वर मेडल जीता है, जबकि बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक उत्तराखंड की झोली में डाला है. उत्तराखंड की झोली में 3 पदक: बीते दिन 26 अक्टूबर की शाम को उत्तराखंड के खिलाड़ी मोहम्मद अरशद और शिवम विश्वास ने एरोबिक जिम्नास्टिक पुरुष पियर में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. उत्तराखंड के पास अब तक तीन मेडल आ चुके हैं. जिसमें एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं. इस तरह से उत्तराखंड अंक तालिका में लगातार धीरे-धीरे इजाफा कर रहा है. उत्तराखंड की अंक तालिका पर सभी की नजरें हैं.