भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी इन दिनों अपने एक डांस वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका भोजपुरी अभिनेता प्रवेश लाल यादव के साथ कोई न कोई गाना अक्सर रिलीज होता रहता है, जो कि इंटरनेट पर धमाल मचा देता है। ये जोड़ी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इसी बीच एक्ट्रेस ने प्रवेश को छोड़कर दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ लटके-झटके दिखाए हैं।
उन्होंने अपने ही वायरल सॉन्ग पर एक्टर के साथ शानदार मूव्स दिखाए हैं। उनके डांस को देखकर लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। नीलम गिरी ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस नीलम साड़ी में नजर आ रही हैं जबकि निरहुआ कु्र्ता पायजामा पहने हुए हैं। इस गाने में दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। भोजपुरी एक्ट्रेस के इस वीडियो पर 25 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।