Read in App


• Mon, 11 Jan 2021 5:35 pm IST


एमडी खैरवाल के फरमान पर भड़के यूपीसीएल के कर्मी, आंदोलन की चेतावनी


उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी के राजस्व वसूली को लेकर कर्मियों की वेतन कटौती से संबंधित आदेश पर कर्मचारी संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं। सोमवार को उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन व उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्यों ने ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन किया।  बता दें कि यूपीसीएल के एमडी डॉ. नीरज खैरवाल ने आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा है कि निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष वसूली नहीं की जा रही है। इस पर 96वीं निदेशक मंडल की बैठक में भी नाराजगी जाहिर की जा चुकी है। लिहाजा, फील्ड कर्मचारियों का वेतन वसूली और लाइनलॉस से लिंक किया जा रहा है, ताकि उनके वेतन से वसूली हो सके।   दोनों संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर किसी भी फील्ड कर्मचारी के वेतन से कोई कटौती की गई तो वह बिना किसी नोटिस के तत्काल हड़ताल पर चले जाएंगे।