2012 में भारत को अंडर-19 विश्वकप जीताने वाले उन्मुक्त चंद शादी के बंधन में बंध गए हैं। रविवार को उनकी शादी सिमरन खोसला से हुई है जो पेशे से फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच हैं। सिमरन खोसला का जन्म 9 सितंबर 1993 को हुआ है। वो अपने पति उन्मुक्त चंद से महज 5 महीने और 14 दिन छोटी हैं। उन्मुक्त की शादी में रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद रहे। शादी की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर आई हैं और सिमरन कुमाऊंनी पिछौड़े में नजर आ रही हैं। उन्मुक्त मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। वह उत्तराखंड क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं बता दें कि उन्मुक्त से इस साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अमेरिका चले गए। हालांकि वह अभी भी आईपीएल खेल सकते हैं लेकिन उन्हें विदेशी खिलाड़ी के रूप में गिना जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि सिमरन के साथ शादी करने के बाद उन्मुक्त का लेडी लक काम करें और उनके करियर को एक नई उड़ान मिले।