Read in App


• Fri, 12 Jul 2024 1:30 pm IST


रेल से करना है सफर तो पढ़ ले ये खबर, उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेन निरस्त


हल्द्वानी इज्जत नगर मंडल रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. रेलवे प्रशासन ने जारी आदेश में कहा है कि यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के चंडीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- 1 के उन्नयन कार्य हेतु ब्लाॅक दिए जाने के कारण ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन किया गया है. रामनगर से 15, 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट में शार्ट टर्मिनेट होगी.यह गाड़ी अंबाला कैंट से चंडीगढ़ के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.

चंडीगढ़ से 15, 22, 29 जुलाई एवं 5 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 12528 चंडीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट से चलायी जायेगी. यह गाड़ी चंडीगढ़ से अंबाला कैंट के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.

इसके अलावा वर्षा के पानी एवं बाढ़ के कारण इज्जतनगर मंडल के खटीमा-बनबसा एवं पीलीभीत-भोपतपुर रेल खंड पर गाड़ियों का संचलन बाधित हो गया था. रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये विशेष प्रयासों के फलस्वरूप 10 जुलाई, 2024 को 20.40 बजे से खटीमा-बनबसा एवं पीलीभीत-भोपतपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया है.