पशुलोक विस्थापित निर्मल ब्लॉक में पाइप लाइन के टूटने से पीने का पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है। मामला संज्ञान में होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मंगलवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदंबा रतूड़ी के नेतृत्व में जलसंस्थान के जलकल अभियंता से मिले विस्थापितों ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की समस्या से अवगत कराया। बताया कि पिछले काफी समय से पाइप लाइन के टूटने से घरों में पानी का प्रेशर बहुत कम है। घरों से बाहर जाकर पानी ढोना पड़ता है। क्षेत्रीय अवर अभियंता को कई बार समस्या की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन उन्होंने उसे दुरुस्त करने में रूचि नहीं दिखायी। निर्मल ब्लॉक बी में मुख्यद्वार से गली नंबर 3 के बीच पेयजल लाइन जगह-जगह से टूटी है। करीब 40 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो जलसंस्थान के कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। जलकल अभियंता अनिल नेगी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।