बागेश्वर-पोथिंग के नौगांव के पास एक मैक्स वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है। हादसे में चालक का पुत्र घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल वाहन चालक के पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पोथिंग निवासी होशियार सिंह (39) पुत्र मोहन सिंह अपने वाहन (यूके02टीए0896) में कपकोट से सवारी लेकर दूणी को गया। गाड़ी में उसका पुत्र दिनेश सिंह (13) भी सवार था। दूूणी में सवारी छोड़कर पिता-पुत्र गांव लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे नौगांव के पास वाहन असंतुलित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में होशियार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश घायल हो गया। लोगों की सूचना पर कपकोट के थानाध्यक्ष मदन लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे चालक और उनके पुत्र को बाहर निकाला गया। पुलिस ने चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इधर, सीओ शिवराज सिंह राणा ने कहा कि घायल किशोर को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।