Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Sep 2023 2:26 pm IST


टाइगर की दो खाल के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार


उत्तराखंड एसटीएफ ने टाइगर की दो खाल और हड्डियों के साथ तीन शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ ने तीनों आरोपियों को उधमसिंह नगर जिले में बाजपुर से दबोचा है. तस्कर फिल्मी स्टाइल में हाईवे पर ट्रक चलाकर वन्यजीवों के अंगों की तस्करी कर रहे थे.उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक तीनों वन्यजीव तस्करों का रैकेट उत्तराखंड से दिल्ली तक फैला था. उत्तराखंड एसटीएफ ने अभीतक सबसे बड़ी टाइगर खाल बरामद की है. उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन शातिर तस्कर एक ट्रक से काशीपुर से रुद्रपुर की तरफ जा रहे हैं.उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि जानकारी मिलते ही टीम हरकत में आई और घेराबंदी कर बाजपुर दोराहा हाईवे पर ट्रक को रोका, जिसमें तीनों तस्कर शमशेर सिंह, कुलविंदर और जोगा बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया.